National Human Right and RTI Awareness Organization, India
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन, भारत
हमारे मुख्य उद्देश्य महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, श्रमिक शोषण, बाल श्रम, सामप्रदायिक हिंसा, मानव तस्करी, कैदियों का उत्पीड़न गैर कानूनी कार्य, पुलिस कार्य में विफलता, भुखमरी, एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करना, ठेकेदारी में बेइमानी, बलात्कार, बिना सूचना दिए नौकरी से निकाल देना, घूसखोरी, फर्जी मुठभेड़, मजदूरी कराकर पैसे न देना, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारें में जागरुक करवाना। मौलिक अधिकारों का हनन, अनुसूचित जाति एवं अन्य सामाजिक बुराईयों को रोकने के लिए प्रयास करना। जनजातियों के विरुद्ध अत्याचार, सूचना के अधिकार इत्यादि ।
क्या आप जनता के लिए सोचते हैं? क्या आपकी सोच है की जनता के अधिकार के लिए लड़ा जाये ? जनता को उनके अधिकार दिलाने उनकी मदद करें। आईये हमसे जुड़कर जनता को उनके अधिकार दिलाकर न्याय दिलायें। सोच बदलेगा, देश बदलेगा। कानून है आपकी ढाल, आपका हथियार, जब हो आपके साथ मानवाधिकार । सबका साथ सबका विकास अपना अधिकार मानवाधिकार एवं सूचना का अधिकार हर कदम मानव कल्याण की ओर।
आज ही जुड़िये।